Sreesanth has uploaded a video in which his six-packed app is being watched.He has made a tremendous body. Although he has done this transformation for his upcoming Kannada film, Kampegaoda 2. Sreesanth was accused of match-fixing in cricket. After which they were banned.
श्रीसंत ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके सिक्स पैक एप्स नजर आ रहे है.उन्होंने जबरदस्त बॉडी बना ली है. हालांकि ये ट्रांसफॉरमेशन उन्होंने अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म 'केमपेगोड़ा 2' के लिए किया है। श्रीसंत पर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे । जिसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया ।